पिछले कल BPA द्वारा आयोजित पैराग्लाइडिंग वर्ल्ड कप-2024 बीड़ बिलिंग स्थित लैंडिंग साइट में Carnival के सांस्कृत प्रोग्राम में भाग लेने का अवसर प्राप्त हुआ! जिसमें विशेष तौर पर मेरे दोनों सपुत्रों भाविक और गतिक ने परमार्थ इंटरनेशनल स्कूल बैजनाथ की तरफ से अपनी अपनी प्रस्तुति देकर दर्शकों को मोहित किया! इसके लिए मैं विशेष तौर पर BPA के अध्यक्ष श्री अनुराग शर्मा जी का धन्यवाद करती हूँ जिन्होंने नन्हे मुन्ने बच्चों को अपनी प्रतिभा का हुनर बिखरने के लिए यह मंच प्रदान किया! समूह परमार्थ इंटरनेशनल स्कूल प्रबंधन को ढेर सारी बधाई व साधुवाद जिन्होंने अपने स्कूल के बच्चों को इस ऐतिहासिक मंच का गवाह बनाया! मेरी तरफ से BPA और इस पैराग्लाइडिंग वर्ल्ड कप-2024 के सफल आयोजन के लिए विशेष तौर पर बधाई व शुभकामनाएँ…


