SHUCHIKA PRADHAN

वार्षिकोत्सव के अवसर पर बच्चों को विशेष रूचि तथा कलात्मक प्रतिभा रखने वालों को अपनी कलाएँ और रूचियां प्रदर्शित करने का अवसर प्राप्त होता है……

वार्षिकोत्सव के अवसर पर बच्चों को विशेष रूचि तथा कलात्मक प्रतिभा रखने वालों को अपनी कलाएँ और रूचियां प्रदर्शित करने का अवसर प्राप्त होता है। इस बहाने से बच्चों के अभिभावक भी विद्यालय आकर बच्चों की प्रगति देख सकते हैं…

 

इसी उपलक्ष पर आज आर्यन पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल एहजू द्वारा वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह-2024 का भव्य आगाज़ स्कूल के प्रांगण में हुआ! मुझे विशेष अतिथि के रूप में इस समारोह में सम्मिलित होने का अवसर प्राप्त हुआ! इस समारोह में स्कूल के नन्हे- मुन्ने बच्चों में अपने हुनर को विभिन्न रंगारंग कार्यक्रम के तहत मंच पर प्रदर्शित किया! इसके लिए आर्यन पब्लिक स्कूल के अध्यक्ष व स्कूल प्रबंधन को ढेरों बधाइयाँ व शुभकामनाएँ ! स्कूल के छोटे बच्चों को अपनी तरफ से मिठाई स्वरूप चॉक्लेट वितरित किए गए ताकि यह नन्हे मुन्ने बच्चे आगे चलकर इससे भी बड़े मंच को संचालित करें जिससे उनके अभिभावकों व स्कूल प्रबंधन का और मान बढ़ सके! भव्य समारोह को सफल बनाने के लिए स्कूल प्रबंधन, अभिभावक, स्कूल के अध्यापक गण व स्कूल के विद्यार्थियों को ढेर सारी बधाई व शुभकामनाएँ !

धन्यवाद!