SHUCHIKA PRADHAN

(Under 12) खेल प्रतियोगिता का चौन्तड़ा में आज हुआ आगाज़……

आज शिक्षा खण्ड चौंतड़ा प्रथम की 28वीं खण्ड स्तरीय U-12 छात्र एवं छात्राओं की वार्षिक खेल- कूद प्रतियोगिता-2024 में बतौर मुख्य अतिथि भाग लेने का अवसर प्राप्त हुआ! यह प्रतियोगिता राजकीय उत्कृष्ट केंद्रीय प्राथमिक पाठशाला चौंतड़ा में 15 नवंबर 2024 से 16 नवंबर 2024 तक आयोजित की जाएंगी जिसमें 5 शिक्षा जोन चौंतड़ा, द्राहल, यौरा, द्रुब्बल और मटरू स्कूलों के 59 प्रतिभागी भाग लेंगे! मैं विशेष रूप से टूर्नामेंट के सफल आयोजन के लिए श्री राजू राम चौहान खण्ड प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी, शिक्षा खण्ड चौंतड़ा प्रथम, प्रधान एवं समस्त कार्यकारिणी व सभी शिक्षक वर्ग राजकीय प्राथमिक शिक्षा संघ-शिक्षा खंड चौंतड़ा प्रथम को हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं देती हूँ ! मेरी तरफ से सभी प्रतिभागियों को ढेर सारी शुभकामनाएं, सभी प्रतिभागी खेल भावना का सम्मान करते हुए अपने-अपने स्कूल का नाम रोशन करें! मैं भाग्यशाली हूँ जहाँ मुझे नन्हे मुन्ने-बच्चों को इस मंच पर मुख्य अतिथि के रूप में संबोधन करने का अवसर प्राप्त हुआ और करीब से सारी गतिविधियां जानने का मौका मिला इसके लिए समूह प्रबंधन का दिल से आभार व्यक्त करती हूँ ! उम्मीद करती हूँ कि भविष्य में भी इस तरह की गतिविधियां सभी स्कूलों में चलती रहेगी ताकि बच्चों का अच्छे से मानसिक व शारीरिक विकास होता रहे और बच्चे नशे जैसी कुरीतियों से भी सदैव दूर रहें! भव्य समारोह को सफल बनाने के लिए स्कूल प्रबंधन, अभिभावक, स्कूल के अध्यापक गण व स्कूल के विद्यार्थियों को ढेर सारी बधाई व शुभकामनाएँ !

धन्यवाद!