SHUCHIKA PRADHAN

ग्राम पंचायत तलकेहड़ प्ले लगाए गए बैठने के लिए बेंच।….

आज ग्राम पंचायत तलकेहड़ के सौजन्य से पंचायत के सार्वजनिक स्थानों पर लोगों के बैठने के लिए बेंच लगवाये गए! हमेशा से हमारी यह सोच रही है कि आम जनमानस को पंचायत की तरफ से बेहतर सुविधा व सरकार की स्कीमों के माध्यम से ज्यादा से ज्यादा लाभ पंचायत जा सके! इसी कड़ी में बीड़ रोड बाजार, प्राइमरी स्कूल स्तैन व प्राइमरी स्कूल मचकेहड़ सहित पंचायत के अन्य सार्वजनिक स्थानों में लोगों के बैठने के लिए बेंच की उचित व्यवस्था की गाई।

 

 

 

प्रधान ग्राम पंचायत तलकेहड़