“पंचायती राज स्तरीय क्रिकेट टूर्नामेंटग्राम” जो कि पिछले साल चौंतडा में आयोजित किया गया था, उस टूर्नामेंट में मुझे मुख्य अतिथि बुलाया गया था, वहाँ खेलने वाले बच्चे जिसमें कुछ हमारी पंचायत के भी थे जिन्होंने क्रिकेट प्रैक्टिस नेट की माँग रखी थी, जिसे हमने आज पूर्ण कर दिया है!
उम्मीद है कि वह अब इसका भरपूर लाभ उठा पाएँगे

ग्राम पंचायत तलकेहड़ के मेला ग्राउंड में पहले बच्चों के लिए badminton court बनाया गया और अब cricket practice net भी तैयार कर दिया गया है! उम्मीद है की क्रिकेट प्रेमी इसका सही तरीके से इस्तेमाल कर सकेंगे
युवाओं को नशे से दूर रखने के लिए पंचायत की ओर से एक छोटी सी पहल 






