SHUCHIKA PRADHAN

आज ” नशा निवारण कमेटी “की बैठक की गई!इस बैठक में पंचायत स्तरीय नशा निवारण के लिए सभी वार्ड मेंबर, पंचायत उप प्रधान, पंचायत सचिव, मैं स्वयं व महिला मंडल उपस्थित रहे!

आज ” नशा निवारण कमेटी “की बैठक की गई!इस बैठक में पंचायत स्तरीय नशा निवारण के लिए सभी वार्ड मेंबर, पंचायत उप प्रधान, पंचायत सचिव, मैं स्वयं व महिला मंडल उपस्थित रहे! “नशा मुक्त भारत “अभियान के तहत सभी तरह के नशे विशेष रूप से चिट्टे जैसे भयानक नशे के बारे में चर्चा की गई!
मेरा समस्त हिमाचल वासियों से निवेदन है कि इस नशे को दूर करने के लिए सभी के सहयोग की आवश्यकता है, यह किसी व्यक्ति विशेष के द्वारा नहीं होगा बल्कि यह पूरे समाज और पूरे हिमाचल की एक जुटता से ही खत्म हो सकता है!
आने वाली पीढ़ी को बचाने के लिए हम सभी को एक साथ चलना पड़ेगा ताकि हम आने वाली पीढ़ी को सुरक्षित कर पाएँ 🙏🏻