आज ग्राम पंचायत तलकेहड़ के वार्ड 7 में एग्रीकल्चर के माध्यम से एक कैम्प का आयोजन किया गया इसमें ऑफिस से आए ADO जतिन शर्मा, SMS अरुण आरोल जी और ॐ साई नाथ कलस्टर की प्रधान रजनी देवी जी विशेष रूप से उपस्थित रही! इस कार्यक्रम में किसानों को बीज भी बांटे गए!
साथ ही कार्यक्रम में “लिंग आधारित /हिंसा के विरुद्ध अभियान की शपथ भी दिलवाई गई! लगभग 55 महिलाओं ने इसमें हिस्सा लिया!
साथ ही वार्ड संवाद का आयोजन भी किया गया!