दिनाँक 14/12/2025 को ग्राम पंचायत तलकेहड में, सब डिवीजन लीगल सर्विसेज कमेटी जोगिंदर नगर,द्वारा
“विश्व ऊर्जा संरक्षण” दिवस मनाया गया!
इस अवसर पर विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया! इस कार्यक्रम में डिविजनल लीगल सर्विसेज कमिटी जोगिंदर नगर की तरफ से अधिवक्ता श्री मनु सिंह राठौर ने रिसोर्स पर्सन के तौर पर शिविर की अध्यक्षता की, शिविर में उपस्थित समस्त जनता को रिसोर्स पर्सन द्वारा ऊर्जा संरक्षण के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई! शिविर में मैं स्वयं पंचायत प्रधान, सचिव श्री रतन भारती, सभी वार्ड सदस्य वह पंचायत में लगभग 70 लोगों ने भाग लिया, शिविर समापन के उपरांत शिविर में उपस्थित समस्त जनता को सब डिविजनल लीगल सर्विसेज कमिटी जोगिंदर नगर की ओर से जलपान की व्यवस्था भी की गई!
हमारी पंचायत के लिए यह बड़े हर्ष की बात है कि जोगिंदर नगर सब डिवीजनल कमेटी के द्वारा हमारी पंचायत को इस कार्यक्रम के लिए चुना गया!








