जनता के प्रिय नेता व पर्यटन विकास निगम अध्यक्ष श्री आर एस बाली जी का तलकेहड़ पंचायत के बीड़ रोड़ बाजार में आज हार्दिक स्वागत व अभिनंदन किया गया! वह बीड़ बिलिंग में होने वाले पैराग्लाइडिंग वर्ल्ड कप के शुभारंभ के लिए यहाँ पधारे थे! उनके स्वागत के लिए बीड़ रोड़ बाजार व्यापार मण्डल, बीड़ रोड़ टैक्सी यूनियन व कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बढ़ चढ़कर भाग लिया! उनके समक्ष कुछ मांगे भी रखी गई जैसे कि बीड़ रोड़ टैक्सी ड्राइवरों की तरफ से बिलिंग जाते हुए अधिकतम टोल वसूले जाने को न्यूनतम करने के लिए कहा गया साथ ही बीड़ रोड़ बाजार से लेकर चौगान तक स्ट्रीट लाइट का प्रबंध करवाना ताकि जनता को रात्रि के समय उचित रोशनी की सुविधा मिल सके विशेष तौर पर रखी गई! श्री आर एस बाली जी ने जनता की मांगों को सुना व अति शीघ्र इसको पूरा करने का आश्वासन भी दिया जिसके लिए हम उनके तहे दिल से आभारी हैं!
धन्यवाद!
जय हिमाचल जय कांग्रेस